Chhattisgarh news: नदी में लगे सोलर पंप से हो रही सिंचाई, किसानों की बल्ले बल्ले…

रायपुर पहले वे खेती के लिए वर्षा की बाट जोहते थे, मगर अब उनके खेत में भरपूर पानी आ रहा है। वे धान के साथ दूसरे फ़सल गेहूं, सब्जी बो रहे हैं। पहले यहां काफी दिक्कत थी। सेमरिया, सोनगढ़ आदि गांव में बिजली की समस्या है साथ ही बोर मशीन न जाने के कारण बोर भी हो पाना कठिन था। शासन ने इससे निजात पाने के लिए एक नया रास्ता निकाला। इन सिंघोर के मध्य बहने गोपद नदी के किनारे सोलर पंप लगाया गया और उससे पाइप से खेतों में पानी पहुंचाया गया। किसान इस पानी से खेतों में सिंचाई करने लगे, अच्छी उपज हुई। पहले वे बमुश्किल धान की खेती करते थे।

अब धान के साथ गेंहू, मकई तथा साग सब्जी की फसल लेने लगे हैं। सिंघोर ग्राम के बृजमोहन सिंग ने बताया कि शासन का यह कदम हमारे जीवन मे परिवर्तन कारी है हमने सोचा नही था कि जो नदी हमारे गांव के पास बहती है उससे हम सिंचाई कर सकते हैं। अब मैं धान के साथ अन्य फसल भी ले रहा हूँ। उल्लेखनीय है कि 21 गांव के 300 से ज्यादा किसानों को इस योजना का लाभ मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *