
Chhattisgarh news: सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत…
सड़क हादसे में भाजपा के सीनियर नेता और रिटायर्ड बीएसपी कर्मी रामकृपाल साहू की मौत हो गई है। रामकृपाल साहू रूआबांधा स्थित अपने घर से ईर्वनिंग वाक के लिए निकले थे। इसी दौरान दो बाइक आपस में टकरा गईं और साहू उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में वह बुरी तरह जख्मी हो गए। जहाँ उन्हें अस्पताल ले जाया गया ,जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम साहू समाज के पदाधिकारी और वरिष्ठ भाजपा नेता टहलने निकले थे। साम करीब 7 बजे रूआबांधा सेक्टर के क्वार्टर नम्बर-148 /ए के पास अचानक दो बाइक सवार आपस में टकरा गए। इस हादसे में रामकृपाल साहू बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगो ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
रामकृपाल साहू की बेटी अनुराधा साहू और बेटा रवि साहू अमेरिका में व दूसरा बेटा वीरेंद्र साहू लंदन में जॉब करते हैं। उन्हें पिता के मौत की सूचना दी गई है। उनके आने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।