
Chhattisgarh news: गरीबों के राशन पर डाका, ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत…
बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत घोघरा में शासन के निर्देश से दिया जाने वाला अतिरिक्त राशन में ही समूह द्वारा डाका डालने का मामला सामने आया है। यहां ग्रामीणों को विगत 11 महीनों से अतिरिक्त राशन नहीं दिया गया है। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। आक्रोश के चलते ग्रामीण और सरपंच को राशन दिलाने और समूह पर तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम से शिकायत किया।
दरअसल शासन द्वारा राशनकार्ड हितग्राहियों को 5 किलो अतिरिक्त चावल देने का निर्देश की पता घोघरा के ग्रामीणों को नहीं था। क्षेत्रीय विधायक के जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई।
इसके बाद ग्रामीणों और सरपंच ने खाद्य विभाग के ऑनलाईन साईड पर पीडीएस की जानकारी ली तब उन्हें सफुरा मंहिला स्व.सहायता समूह के काले कारनामों का पता चला। जिसके बाद गुस्साये ग्रामीण और सरपँच एकजुट होकर बिलाईगढ़ एसडीएम कार्यालय पहुंचे।
एसडीएम के एल सोरी को शिकायत करते सफुरा महिला स्वसहायता समूह पर कार्यवाही करने की मांग कि और बताया कि सरपंच के समझाने पर महिला समूह द्वारा सरपंच को 1 माह का ही चावल देने की बात कही। बाकी बचें चावलो को नही देने व उनके खिलाफ कहीं भी शिकायत कर देने की धमकी दी गई।
वहीं दूसरी ओर इस मामले में एसडीएम ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करेंगे और देखेंगे की वास्तव में राशनकार्ड धारियों और हितग्राहियों को चावल मिल रहा है या नहीं। अगर नही मिल रहा है तो सेल्समेन और समूह पर कार्यवाही करेंगे।