
Chhattisgarh news: बस-ट्रक की भिड़ंत में 8 लोग घायल, एनएच में लगा लंबा जाम…
बलरामपुर एनएच 343 पर ग्राम पाढ़ी के समीप रविवार सुबह यात्री बस और ट्रक में आमने सामने भिड़ंत हो गई है। इस सड़क दुर्घटना में बस के परिचालक खलासी समेत 8 यात्री घायल हो गये है। वही इस हादसे के बाद से एनएच 343 में जाम लग गया है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है।
बता दे कि शिवम ट्रेवल्स की यात्री बस आज अम्बिकापुर से पड़ोसी राज्य झारखंड के गढ़वा की ओर जा रही थी और सीमेंट अनलोड कर बलरामपुर से अम्बिकापुर जा रही ट्रक में आमने -सामने भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में 8 लोग घायल हुए है जिसमे से अजय विश्वास पिता रामकुमार विश्वास 34 वर्ष ग्राम सिलफिली थाना जयनगर जिला सूरजपुर की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
सभी घायलों को संजीवनी 108 की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया है जहाँ सभी घायलों का उपचार जारी है। वही सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी व यातायात के जवान मौजूद है।