breaking: मालखरौदा जांजगीर चाम्पा, एक बच्चा बोरवेल में गिरा, मौके पर लगी लोगों की भीड़

जांजगीर चाम्पा बाडी में खने बोर के गड्ढे में 10 साल का गिरा हुआ मासूम बच्चा को बाहर निकालने रेस्क्यू करने में जुटी NDRF और SDRF के टीम

बताया जा रहा है राहुल साहू तकरीबन 10 वर्ष का बच्चा 60 से 65 फिट खने बोर के गड्ढे में गिरा हुआ है।

मौके पर 6 जेसीबी और 8से 10 ट्रेक्टर से मिट्टी की खोदाई की जा रही है और बच्चे को गैस सिलेंडर से आक्सीजन पहुँचाया जा रहा है।

वही विशेष कैमरे से बच्चे की निगरानी की जा रही है मौके पर जिला कलेक्टर एस पी एसडीएम और डॉक्टर पीएचई के टीम मौके पर मौजूद हैं।

मालखरोदा थाना क्षेत्र के ग्राम पिहरिद का घटना मौके पर लगी है लोगों की भीड़।

एनडीआरएफ ओड़िसा की टीम ग्राम पिहरीद मालखरौदा पहुँची।

विशेषज्ञ मोहंती के नेतृत्व में रेस्क्यू जारी किया गया।

बोरवेल के भीतर रस्सी गिराने के बाद भी राहुल द्वारा कोई रिस्पांस नहीं दिया जा रहा। माना जा रहा है कि बच्चा सो गया है।
एनडीआरएफ के द्वारा निर्णय लिया गया है कि
जेसीबी से लगभग 60 से 65 फीट खुदाई कर टनल बनाया जाएगा।
और फसे हुए बच्चे तक पहुँचा जाएगा।
4 बड़ी मशीनें लगाई गई।

घटनास्थल पर खुदाई का काम जारी है।
टेक्निकल एक्सपर्ट की मदद से खुदाई की जा रही है। सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि 4 से 8 घण्टे या और भी समय लग सकते हैं।
खुदाई के दौरान चट्टानों ,पत्थरों की वजह से सावधानी बरती जा रही है।
प्रशासन की टीम मौजूद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *