
27 मई से 7 दिनों तक प्रभात टॉकीज में छत्तीसगढ़ी फिल्मों का होगा निःशुल्क प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ फिल्म महोत्सव के आयोजनकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
रायपुर मुख्यमंत्री से उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ फिल्म महोत्सव के आयोजनकर्ताओं ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रायपुर में 27 मई से आयोजित होने वाले 7 दिवसीय छत्तीसगढ़ फिल्म महोत्सव में शामिल होने का आमत्रंण और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने आयोजनकर्ताओं को दिया धन्यवाद
छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता एवं निर्देशक मोहन सुंदरानी ने मुख्यमंत्री को बताया कि 27 मई से 7 दिनों तक रायपुर के प्रभात टॉकिज में 28 फिल्मों का निःशुल्क प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर फिल्म निर्माता अलख राय, अजय दुबे, लकी साही एवं योगेश्वरानंद नेताम मौजूद थे।