
Chhattisgarh news: हज यात्रा के लिए प्रशिक्षण सम्पन्न
छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा हज-2022 के लिए राज्य से जाने वाले हज यात्रियों के लिए ट्रेनिंग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद असलम खान ने बताया कि जगदलपुर बस्तर में आज प्रथम शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बस्तर संभाग के हज यात्रियों को हज यात्रा संबंधी ट्रेनिंग दी गई।
आयोजित शिविर में हज ट्रेनर्स हाजी अब्दुल रज़्ज़ाक, हाजी मौलाना कारी सुल्तान अहमद, हाजी मौलाना रिफत अली ने हज यात्रियों को ट्रेनिंग दी। इस मौके पर हाजी हाशिम खान अध्यक्ष अंजुमन इस्लामिया कमेटी जगदलपुर, मोहम्मद जिशान सहित मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन, सभापति नगर निगम जगदलपुर कविता साहू, राजीव शर्मा, अनवर रिजवी ने बस्तर संभाग के हज यात्रियों को शुभकामना देकर हज ट्रेनिंग किट का वितरण किया और यात्रा के दौरान सभी यात्रियों से प्रदेश की खुशहाली व तरक्की की दुआ करने की अपील की।