
इस बार किसने किया मैरिट लिस्ट में अपना कब्जा
राज्यपाल ने 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल 10वीं में रायगढ़ की सुमन पटेल ने टॉप किया है। इस साल बोर्ड परीक्षा में 8 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे।
- सुमन पटेल (रैंक 1)
- सोनाली बाला (रैंक 1)
- आशिफा शाह (रैंक 2)
- दामिनी वर्मा (रैंक 2)
- जय प्रकाश कश्यप (रैंक 2)
- मुस्कान अग्रवाल (रैंक 2)
- काहेफ अंजुम (रैंक 2)
- कमलेश सरकार (रैंक 2)
- मीनाक्षी प्रधान (रैंक 3)
- कृष्ण कुमार (रैंक 3)
- ग्रीतु चंद्रा (रैंक 3)
- हर्षिका चौरडिया (रैंक 3)
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आज जारी कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के नतीजों में सफलता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कहा है कि विद्यार्थियों ने जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया है, जो उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है।
उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि वे भविष्य में इसी तरह निरन्तर आगे बढ़ते रहें और अपने परिवार, राज्य और देश का नाम रोशन करें। सुश्री उइके ने कहा है कि विद्यार्थियों की सफलता के पीछे उनके गुरूजनों और माता-पिता का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है, मैं इसके लिए उन्हें भी बधाई देती हूं। वहीं जो विद्यार्थी असफल हुए हैं उन्हें निराश नहीं होना चाहिए और सफलता के लिए प्रयास करना चाहिए, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।