Chhattisgarh news: मंत्री अकबर ने 282 परिवारों को बांटे आवासीय पट्टा
भूमिहिन परिवारों को मिला उनका अधिकार : मो.अकबर
कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मो. अकबर ने कवर्धा प्रवास के दौरान शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत कवर्धा शहर के 282 हितग्राहियों को आवासीय पट्टा, 20 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्रक एवं 11 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना मकान पूर्ण करने पर पूर्णता प्रमाण पत्र वितरण कर नये मकान के लिए शुभकामनाएं दी।
कैबिनेट मंत्री मो. अकबर ने राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत आवासीय पट्टा वितरण करते हुए कहा कि अब पात्र व्यक्तियों को उनके हक की पट्टा मिल जाने उनके चेहरे में खुशी झलक रही है उन्होनें कहा कि आवासीय पट्टा के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी तुरंत प्रदान करते हुए आवास के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किया जा रहा है। उन्होनें नये हिताग्राहियों को नये मकान की बधाई देते हुए 11 परिवारो को प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कर नये घर में प्रवेश करने के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि कवर्धा विधायक व कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के निर्देशन में नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत आवासीय पट्टा देने का कार्य आज से प्रारंभ हो गया। मंत्री मो.अकबर द्वारा आज शहर के 282 हितग्राहियों को पट्टा वितरण कर शुभकामनाएं दी, पट्टा मिल जाने से हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिल उठे है। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्र में निवासरत भूमिहीन परिवारों को जल्द से जल्द पट्टा प्रदान किया जाने हेतु निर्देश दिये गये थे राजस्व नजूल विभाग टीम व नगर पालिका की टीम सर्वे कार्य पूर्ण कर सभी पात्र परिवारों को राशि जमा किये जाने हेतु पत्र तामिली कराया गया, दिनांक 9 मई 2022 तक 282 हितग्राहियों द्वारा राशि जमा उपरांत राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत भूमिहीन परिवारों को आज पट्टा प्रदान किया गया। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति पत्रक, पूर्णता प्रमाण पत्र एवं राशन कार्ड भी वितरण किया गया।
नजूल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि पात्र परिवारों को आवासीय पट्टा वितरण किये जाने संपूर्ण कार्यवाही पूर्ण किया जाकर सभी पात्र परिवारों को शासन द्वारा निश्चित राशि जमा किये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है उन्होनें बताया कि नगर पालिका परिषद कवर्धा क्षेत्रांतर्गत 19.11.2018 को निवासरत झुग्गीवासियों को आवासीय योजनांतर्गत ‘‘राजीव गांधी आश्रय योजना/मुख्यमंत्री आबादी पट्टा योजना के तहत प्रदत्त पट्टे के भूमि के भूमि का वर्तमान कब्जे के आधार पर राज्य शासन से भूमि स्वामी हक प्राप्त करना चाहता है तो वर्तमान गाईड लाईन दर पर निर्धारित बाजार मूल्य की 22 प्रतिशत राशि देय होगी। यदि पट्टेदार ने अन्य को भूमि अंतरित कर दिया गया है तो उक्त कब्जेदार को वर्तमान गाईड लाईन दर पर निर्धारित बाजार मूल्य के 42 प्रतिशत की राशि जमा करना होगा। इसी तरह नवीन पट्टाधारियों को 10 रू. प्रति वर्गफीट के हिसाब से राशि जमा किया जाकर पट्टा प्रदान किया जाना है।
इस अवसर पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, डीएफओ चूड़ामणि सिंह एवं कन्हैया अग्रवाल, कलीम खान, उपाध्यक्ष जमील खान, नरेन्द्र देवांगन, अशोक सिंह, मोहित महेश्वरी, संतोष यादव, सुनील साहू, उत्तम गोप, उमंग पांडे, संजय लांझी, नरेन्द्र धुर्वे, चुनुवा खान, मनहरण कौशिक, सुष्मा सिन्हा, सुशीला धुर्वे, एल्डरमेन कौशल कौशिक, राजकुमार तिवारी, कपिल जायसवाल, अनिल साहू, हिरेश चतुर्वेदी, बिरेन्द्र जांगडे सहित पार्षद गण, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।