
Chhattisgarh news : स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल हुए कोरोना पाजिटिव
रायपुर पिछले दिनों अंबिकापुर दौरे से वापस रायपुर लौटे स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव की कोविड-19 रिपोर्ट आई पॉजिटिव आई है। इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने बताया है कि वे अभी स्वास्थ्य हैं एवं उन्हें किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि विगत दिनों में जिन लोगों से वे संपर्क में रहे हैं। उन्हें किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर वह अपनी कोरोना संक्रमण की जांच कराएं एवं सुरक्षित रहें।

। छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। इससे पहले राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी थी।

कुछ दिन पहले ही विधायक अरुण वोरा की भी रिपोर्ट पाजिटिव आयी थी। बता दें मौजूदा समय में राज्य विधानसभा का बजट सत्र भी चल रहा है। ऐसे में सरकार के दो मंत्रियों और विधायकों के कोरोना पाजिटिव होने से चिंता बढ़ गयी है।