Chhattisgarh news : सीआरपीएफ ने रायपुर में लगाई हथियारों और बैंड की प्रदर्शनी

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल यानि सीआरपीएफ अपनी स्थापना की 82वीं वर्षगांठ मना रहा है। शनिवार को केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल ने अपनी 82वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में रायपुर में हथियारों और बैंड की प्रदर्शनी लगाई। सीआरपीएफ की 211 बटालियन के कमांडेंट संजीव रंजन ने बताया कि हथियारों की प्रदर्शनी में वो सभी हथियार लगाए हैं जो छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं।

बता दें ब्रिटिश राज में मध्य प्रदेश के नीमच में 27 जुलाई 1939 को बल की पहली बटालियन की स्थापना की गई थी। उस समय इसे क्राउन रिप्रजेंटेटिव्ज पुलिस (सीआरपी) कहा जाता था।

देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारतीय संघ के तहत 1949 में इसका नाम बदलकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर दिया था। 3.5 लाख जवानों के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *