
National news : हज यात्रा के लिए परमिट है कोरोना टीका
जायरीन तैयार रहें वैक्सीन लगाने के लिए
रायपुर दुनिया भर से आए मुस्लिम श्रद्धालु इस बार जब जीवनकाल की सबसे अहम इबादत में जुटे होंगे, तो उन्हें कोविड 19 वैक्सीन का टीका अनिवार्य रूप से लगा होगा। सउदी सरकार ने इस बार के हज के लिए कोरोना वैक्सीन टीके को हज यात्रा के लिए एक परमिट की तरह अनिवार्यता की है।
मक्का मदीना पर इस साल हज पर जाने वाले सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन टीका लगाकर ही जाना होगा।
जुलाई में हज संभावित है।
कोरोना के खिलाफ पूरी मानव दुनिया की सबसे बड़ी मिसाल में से एक यह बात प्रमाण है कि विज्ञान आधारित वैक्सीन पर किस कदर विश्वास जताया गया है। हज पर जाने की दुआ मांग रहे और तैयारी में लगे लोगों को सबसे पहले कोरना टीका लगवाना चाहिए।