
Chhattisgarh news : सदन में उठा बिजली बिल हाफ का मामला
रायपुर । विधानसभा सत्र के आरोप-प्रत्यारोप की इस दौर में आज सदन में बिजली बिल हाफ करने का मामला उठा। भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहिले ने बिजली बिल हाफ करने वाले मुद्दे पर सवाल किया।
सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया-अब तक 1271 करोड़ रुपये कुल 38 लाख 68 हजार 462 उपभोक्ताओं का माफ किया गया है।