
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जोड़ों को आशीर्वाद देंगे मुख्यमंत्री बघेल
धमतरी-राजनांदगांव में विभिन कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल
रायपुर मुख्यमंत्री बघेल आज राजधानी के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में जोड़ों को सुखी दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद प्रदान करने के बाद मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 1 बजे कर्णेश्वर मेला महोत्सव में शामिल होने देऊर पारा, जिला धमतरी के लिए रवाना होंगे। महोत्सव में शामिल होने के पश्चात मुख्यमंत्री 3.30 बजे राजनांदगांव के लाल बहादुर नगर पहुंचेंगे। यहां वे लोक मड़ई व कृषि मेला का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात शाम 5 बजे रायपुर वापसी करेंगे।