
फैटी लीवर की समस्या का उपचार करने वाला भारत दुनिया का पहला देश
नई दिल्ली । स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने आज कहा कि भारत अल्कोहल का सेवन नहीं करने पर भी फैटी लीवर की समस्या और उसकी पहचान कर उसका उपचार करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।
उन्होंने गैर-अल्कोहल फैटी लिवर रोग के उपचार तथा कैंसर, मधुमेह और हृदय रोगों की रोकथाम तथा नियंत्रण के राष्ट्रीय कार्यक्रम संबंधी दिशानिर्देशों जारी किए। डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि फैटी लीवर में वसा का असामान्य संचय स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है।