योगी सरकार ने पेश किया 5.5 लाख करोड़ का बजट, बजट सत्र में किसानों को साधने का प्रयास,

लखनऊ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने साल 2021-22 का बजट विधानसभा में पेश कर दिया है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव होने हैं लिहाजा ये योगी सरकार के इस कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में यूपी सरकार का पहला पेपरलेस बजट पेश किया।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 5.5 लाख करोड़ का बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2020-21 का बजट युवाओं और रोजगारों को समर्पित है। कर्मचारियों के वेतन और पेंशन का भुगतान किया गया।
-प्रदेश की हर महिला को सुरक्षा दे रहे हैं। अपराधियों पर सरकार कठोर कार्रवाई कर रही है।
– पांच करोड बारह लाख छात्रों को डेबिट कार्ड मिले। यूपी को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य है। शिकायतों का तेजी से निपटारा किया जा रहा है।
– किसानों के खातों में 6800 करोड़ से ज्यादा रुपये भेजे गए।
बजट भाषण में सुरेश खन्ना ने कहा कि एक हजार करोड़ से ज्यादा का गन्ना किसानों का भुगतान किया। प्रदेश में अधिक उत्पादक वाली फसलों की पहचान की जाएगी।
– ब्लॉक स्तर पर कृषक उत्पादन संगठनों की स्थापना होगी और इसके लिए 100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा के लिए 700 करोड़ रुपये दिया जाएगा। किसानों को रियायती दाम पर लोन देने का भी एलान किया गया है।
– अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य है। सड़क हादसे में मरने वाले किसानों को पांच लाख की आर्थिक मदद दी गई। वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्योदय योजना शुरू की गई। हर घर में जल, बिजली और बैंकिंग की सुविधा मिलेगी। महिला सुरक्षा के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।
– बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अधिक उत्पादक वाली फसलों को चिन्हित किया जाएगा।

ब्लॉक स्तर पर कृषक उत्पादन संगठनों की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 100 करोड़ रुपये भी दिए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने घोषणा की है कि किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा के लिए 700 करोड़ रुपये दिये जाएंगे। किसानों को रियायती दाम पर लोन देने का ऐलान किया गया है।
– बजट भाषण में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि महिला सामर्थ्य योजना को अब प्रदेश में लागू किया जाएगा। प्रदेश में बंद पड़ी सभी कताई मिलों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जा रही है।
– उत्तर प्रदेश में सभी पुलिस आवासों का नामकरण अब स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर रोशन सिंह के नाम पर किया जाएगा।
– सुरेश खन्ना ने कहा कि इस बार का बजट विकास को समर्पित है। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा फोकस आत्मनिर्भर यूपी पर है, इसी के साथ विकास को बढ़ाया जा रहा है।
– सुरेश खन्ना ने बजट भाषण में कहा कि 40 लाख मजदूरों को हमने कोरोना काल में अलग-अलग प्रदेशों से वापस लाने का काम किया। यूपी में कोरोना वैक्सीन का काम किया जा रहा है, राज्य में टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाई गई और करीब डेढ़ लाख बेड बनाए गए।
– बजट पेश करने के पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
राज्य सरकार के इस बजट में छात्रों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए कुछ नई घोषणाएं होने की उम्मीदें हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से जनता के बीच विकास का बड़ा संदेश देने का काम भी इस बजट के माध्यम से सरकार करेगी।
आपको बता दें मुख्यमंत्री योगी ने हर वित्तीय वर्ष में बजट का आकार बढ़ाया है।

पांचवां बजट भी भारी भरकम होने का अनुमान लगाया जा रहा है। `सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास` की मूल भावना के आधार पर बजट होने का आसार है। इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ बीजेपी सरकार के पहले मुख्यमंत्री हैं जिनके कार्यकाल में पांचवीं बार बजट पेश हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *