
durg news : पाटन के मड़ई समापन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री बघेल
विजेता खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित
रायपुर। मुख्यमंत्री बघेल आज दुर्ग जिला के पाटन के दौर पर रहेंगे। वहां खेल मड़ई के समापन में शामिल होंगे। वहीं विजेता खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ के पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने का लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने एवं लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से पहली बार प्रदेश में खेल मड़ई का आयोजन दुर्ग जिले के पाटन में किया जा रहा है। छत्तीसगढ ओलम्पिक संघ द्वारा आयोजित इस खेल मड़ई का आरम्भ हुआ । इस खेल मड़ई में छत्तीसगढ़ के कई ऐसे पारंपरिक खेलों का आयोजन भी हो रहा है, जिसे लोगों ने भुला दिया था।