
छ्त्तीसगढ़ में 93.39 रुपये प्रति लीटर पहुंचा पेट्रोल
रायपुर छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से लोग परेशान हैं।पिछले कुछ दिनों से लगातार दामों में बढ़ोतरी हो रही है। बढ़ती कीमतों ने आम लोगों के साथ नेताओं की भी नींद उड़ा दी है। छत्तीसगढ़ में शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 37 से 41 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। डीजल के दाम में 39-40 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
राजधानी रायपुर में पेट्रोल की कीमत 89.04 रुपए/लीटर है ।डीजल की कीमत 87.68 रुपए/लीटर हो गई है। बीजापुर में पेट्रोल 93.39 रुपए/लीटर और डीजल 85.66 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से लोग परेशान हैं। पिछले 12 दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ रहे हैं। ऐसे में विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रही हैं और महंगे तेल के खिलाफ सड़कों पर उतर चुकी हैं।